कौशाम्बी(अनित कुमार दूबे)-दसमी का पूजन कर दी बिदाई

*अझुवा कौशांबी* नवरात्रि भर मां जगत जननी का गुणगान करके सोमवार को दशमी को पूजन कर कन्या भोज का आयोजन कर भक्तो ने आदि शक्ति दुर्गा मां को विदा किया 

हालांकि इस वर्ष कोरोना के संक्रमण को देखते हुए भक्तों ने शासन द्वारा निर्धारित किये गए नियम निर्देशों का पालन करते हुए इस त्योहार को मनाया 
बीती रात नगर पंचायत अझुवा के वार्ड नं 12 नयानगर में आयोजकों ने भक्ति मय रंगारंग का कार्यक्रम भी करवाया लेकिन आयोजकों ने 9 बजे रात तक इस कार्यक्रम की नगर वासियों को सूचना नही दी जिस पर भीड़ भी एकत्र नही हो सकी माँ के पंडाल में शेरावाली का जयकारा चलता रहा उपस्थित लोग मा के जयकारे पर झूमते रहे कार्यक्रम देखकर लोग भाव विह्वल होते रहे! छोटे छोटे बच्चों द्वारा झांकियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया ।

वहीं ससुर खदेरी नदी के पास प्रतिमा विसर्जन के लिए नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सूर्य प्रकाश गुप्ता ने नगर के कर्मचारियों के सहयोग से टेंट,शुद्ध जल कुर्सी  रास्ते की साफ सफाई आदि की व्यवस्था कर अपनी महती भूमिका अदा की ।।

*अनित कुमार दुबे मण्डल ब्यूरोचीफ देवप्रभात समाचारपत्र कौशाम्बी मण्डल प्रयागराज*

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय