सुल्तानपुर(आशुतोष उपाध्याय)-जिला न्यायालय परिसर फिर बाइक चोरी

ब्रेकिंग न्यूज़:-
*जिला न्यायालय परिसर से फिर बाइक चोरी, चोरों का आतंक जारी*
-------------------------------------------
सुल्तानपुर।कोतवाली नगर पुलिस की लापरवाही की वजह से आज फिर चोरों ने जिला न्यायालय के पूर्वी गेट के पास से उड़ाई बाइक, मनबढ़ चोरों ने अधिवक्ता सतीश चंद्र मिश्र की चोरी की बाइक, चोरों ने बाइक संख्या यूपी 44/ एम 9274 की चोरी, जिला न्यायालय के पूर्वी गेट के पास सुबह गाड़ी खड़ी कर जिला न्यायालय में वकालत करने गये थे अधिवक्ता सतीश चंद्र मिश्र,शाम को कोर्ट से घर जाते समय पूर्वी गेट के पास पहुँचने पर बाइक स्थान से हो गई थी चोरी, नगर क्षेत्र में लगातार हो रही गाड़ियां चोरी, एक-दो दिन के भीतर ही गोमती हॉस्पिटल, जिला अस्पताल समेत अन्य कई जगहों से हो चुकी है बाइक चोरी, चोरी की वारदात की सीसीटीवी फुटेज मौजूद होने के बावजूद चोरों को खोजने, गाड़ियों को बरामद करने एवं मामलो का खुलासा कर पाने में पुलिस नाकाम, पुलिस की ढिलाई की वजह से आए दिन हो रही चोरी की वारदातें, अधिवक्ताओं में आक्रोश।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय