कौशाम्बी(अनित कुमार दूबे)-नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण

*कौशाम्बी* नोडल अधिकारी भुवनेश कुमार नगर पंचायत सरांय अकिल पहुंचकर वार्ड नं-05 का निरीक्षण किया। उन्हेने वार्ड में भ्रमण कर साफ-सफाई की व्यवस्था को देखा। उन्होने कहा कि नियमित रूप से साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित रहे, कही पर भी जल जमाव न होने दें। उन्हेने नालियों की साफ-सफाई नियमित रूप से कराते रहने के लिए कहा है। नोडल अधिकारी ने प्रत्येक वार्डो में साफ-सफाई, सेनेटाइजेशन एवं नालियों में ब्लीचिंग का छिड़काव कराये जाने का निर्देश अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत सरायं अकिल को दिया है। इस अवसर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी श्री विजय कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 वीपी पाठक, अपर जिलाधिकारी श्री मनोज सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*अनित कुमार दुबे मण्डल ब्यूरोचीफ देवप्रभात समाचारपत्र कौशाम्बी मण्डल प्रयागराज*

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय