अमेठी(सचिन यादव)-साइबर चोरो से क्राइम सेल ने लौटाया 13998 रुपये।धोखाधड़ी से उड़ाई थी रकम



*आवेदिका के बैंक खाते से धोखाधड़ी कर निकाले गये 13,998/- रुपये को साइबर (Cyber) क्राइम सेल द्वारा कराया गया वापस।*

          जनपद अमेठी में साइबर क्राइम व अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में साइबर क्राइम सेल जनपद अमेठी द्वारा आवेदिका प्रियंका सिंह के बैंक खाते से धोखाधड़ी कर निकाले गये 13,998/ रूपयों को साइबर क्राइम सेल द्वारा कार्यवाही कर वापस कराया गया ।
  घटना का संक्षिप्त विवरण-
       आवेदिका प्रियंका सिंह C/o आशीष सिंह नि0 ग्राम घाटमपुर पोस्ट पश्चिम दुवारा एच0ए0एल0 थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी द्वारा दिनांक 17.07.2020 को लिखित तहरीर दी गयी कि उनके बैंक खाता से दिनांक 10.07.2020 को तीन अलग अलग ट्रान्जेक्शन के जरिये कुल 13,998/- रुपये साइबर अपराधियों द्वारा (फर्जी Airtel Customer Care अधिकारी बनकर) धोखे से ATM कार्ड डिटेल व OTP पूछकर निकाल लिये गये हैं । जिस संबन्ध में पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा साइबर सेल को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था । साइबर सेल द्वारा कार्यवाही करते हुए आवेदिका के बैंक खाते में 13,998/ रूपये धनराशि को वापस कराया गया । 

जांच करने वाली टीम-
1. उ0नि0 विनोद यादव प्रभारी साइबर सेल जनपद अमेठी ।
2. का0 सोनू चौधरी साइबर सेल जनपद अमेठी ।
3. का0 बलबीर कश्यप साइबर सेल जनपद अमेठी ।
4. का0 रवि मौर्य साइबर सेल जनपद अमेठी ।


Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय