प्रयागराज(अनित कुमार दूबे)-16 संस्कार के सात दिवसीय कार्यशाला के आयोजन का हुआ शुभारंभ
*16 संस्कार के सात दिवसीय कार्यशाला के आयोजन का हुआ शुभारंभ*
*गणेश वन्दना एवं गर्भाधान संस्कार गीतों से बच्चों को किया प्रशिक्षित*
*प्रयागराज। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र एवं लोक संस्कृति विकास संस्थान, प्रयागराज के तत्वाधान में 16 संस्कार का सात दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आज दिनांक 03 नवम्बर को आनन्द योगालय सिविल लाइन्स में शुभारम्भ हुआ, जिसमें 16 संस्कार को प्रशिक्षित करने हेतु प्रशिक्षिक एवं निर्देशक के रूप में लोक कलाविद, उत्तर प्रदेश संस्कृति अकादमी से पुरस्कृत श्री उदय चन्द्र परदेशी को चुनकर यह जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में लोकेश शुक्ला निदेशक आकाशवाणी, प्रयागराज, विशिष्ट अतिथि के रूप में मोहन धनराज सहायक निदेशक (कार्यक्रम) आकाशवाणी प्रयागराज एवं शिष्या सिंह राठौर केन्द्र प्रभारी वन स्टाप सेन्टर प्रयागराज ने आकर कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती माता के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप शिखा जलाकर प्रारम्भ किया,
जिनका स्वागत आनन्द योगालय के प्रभारी शशांक, शरद कुमार मिश्रा, अध्यक्ष लोक संस्कृति विकास संस्थान शशिकान्त निदेशक लोक फुलवारी एवं प्रिया द्विवेदी, समन्वयक लोक संस्कृतिक विकास संस्थान ने अंग वस्त्रम उढ़ाकर एवं पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन शरद कुमार मिश्रा एवं शम्भावी शुक्ला ने बारी बारी से किया, इसमें भाग लेने विद्यार्थियों की 50 से अधिक संख्या थी, सभी मास्क लगाकर एवं दूरी बनाकर कोविड-19 को पालन किया, बच्चों को लोकेश शुक्ला मोहन धनराज शिष्या सिंह ने एवं उदय चन्द्र परदेशी ने अपने सम्बोधन में अपने-अपने विचार प्रकट किया तथा 16 संस्कार से परिचित कराया,
इसी बीच निदेशक आकाशवाणी लोकेश शुक्ला अपने मधुर कण्ठ से 2 दादरा शास्त्री संगीत एवं लोक संगीत मिश्रित गीत सुनाया। परदेशी ने आज पहली शुरूआत गणेश वन्दना एवं गर्भाधान संस्कार गीतों से बच्चों को प्रशिक्षित किया।