गौरीगंज(सौरभ श्रीवास्तव)-19 नवम्बर को होगा ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन
*19 नवम्बर कोे होगा ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन ।*
*अमेठी*
जिला सेवायोजन अधिकारी देवव्रत कुमार ने बताया कि दिनांक 19 नवम्बर, 2020 को कोविड़-19 के कारण सोशल डिस्टेंसिंग के साथ एक दिवसीय ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें निजी क्षेत्र की कंपनियों के द्वारा विभिन्न पदों हेतु ऑनलाइन/वीडियो कांफ्रेंसिंग/टेलिफोनिक इंटरव्यू के माध्यम से बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने हेतु चयन किया जाएगा। इस चयन प्रक्रिया के किसी भी चरण में अभ्यर्थी को कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं होगी, साथ ही उन्होंने बताया कि ऑनलाइन रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को अनिवार्य रूप से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन के लिए सर्वप्रथम अभ्यर्थी को सेवायोजन वेब पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। पंजीकरण के पश्चात उन्हें पुनः ऑनलाइन रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उन्होंने बताया कि पूर्व से वेब पोर्टल पर पंजीकृत अभ्यर्थी अपनी लॉगइन आईडी द्वारा रोजगार मेले में आवेदन कर ऑनलाइन रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि उक्त रोजगार मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार/प्रवासी श्रमिकों को सवेतन रोजगार में नियोजित करना है।