निजी बस पलट गई। इस हादसे में 40 यात्री घायल हो गए।

 देवप्रभात समाचार मुन्शीगंज Ravindra kumar Yadav


अमेठी। तेंदुआ चौराहे के पास सडक़ हादसे में निजी बस पलट गई। इस हादसे में 40 यात्री घायल हो गए। एक की हालत गंभीर है बाकी को घर भेज दिया गया है। लखनऊ से इलाहाबाद होते हुए वाराणसी जा रही प्राइवेट लग्जऱी बस संख्या यूपी 78 डीएन 3686 बीती रात लगभग 12:00 बजे फुरसतगंज थाना क्षेत्र के तेंदुआ चौराहे के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पर लगभग 40 यात्री यात्रा कर रहे थे जिनमें अधिकांश यात्री घायल हो गए । वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल अवस्था में सीएससी फुरसतगंज लाया गया ।चिकित्सा अधिकारी डॉ .एसपी यादव ने बताया कि घायल अभय कुमार राय पुत्र मातवर राय निवासी भिटारी लोटा जनपद वाराणसी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है ।घटना के बाबत सब इंस्पेक्टर यशवंत कुमार ने बताया कि घटना के बाद बस चालक व परिचालक मौके से फरार हो गए वहीं सभी यात्रियों को विभिन्न संसाधनों से उनके गंतव्य तक भेजा गया।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय