पीलीभीत(ऋषिपाल)-56 दिन बाद कब्र से निकाल हुआ पोस्टमार्टम
*जिला अधिकारी के आदेश पर 56 दिन बाद कब्र से निकला शव हुआ पोस्टमार्टम*
देवप्रभात समाचार/ऋषिपाल मौर्य ब्यूरोचीफ पीलीभीत
पीलीभीत जनपद के थाना कोतवाली जहानाबाद के ग्राम आमखेड़ा के रहने वाले शकील अहमद के पुत्र मुनस्सर को ग्राम के ही मुजीब उर रहमान पुत्र मोहम्मद अहसान उर्फ ताहिर अपने साथ कारखाने में काम कराने के लिए दिल्ली ले गया था जहां वह 4 दिन रहा 6 सितंबर को उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में दिल्ली में ही मौत हो गई जिसमें उसके साथ वालों ने फोन पर बताया कि उसको दौरा पड़ा है और उसके लिए दुआ करा दें। किंतु दिल्ली में रह रहे उसके परिजनों को उसकी कोई सूचना नहीं दी और 7 सितंबर को वह दोपहर में लगभग 1:30 बजे के करीब घर पर ले आए और बताया कि दौरा पड़ने से इसकी मृत्यु हो गई है यह खबर सुनकर वह बेसुध हो गयाऔर परिवार के लोग भी बेसुध हो गए उसके पुत्र के शव को आनन फानन गांव के ही लोगों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही दफना दिया जबकि घर वालों ने देखा तो उसके पैर टेढ़े मेढ़े शरीर नीला पड़ चुका था उसे उसकी हत्या का शक था।