पीलीभीत(ऋषिपाल)-56 दिन बाद कब्र से निकाल हुआ पोस्टमार्टम

*जिला अधिकारी के आदेश पर 56 दिन बाद कब्र से निकला शव हुआ पोस्टमार्टम*

देवप्रभात समाचार/ऋषिपाल मौर्य ब्यूरोचीफ पीलीभीत

पीलीभीत जनपद के थाना कोतवाली जहानाबाद के ग्राम आमखेड़ा के रहने वाले शकील अहमद के पुत्र मुनस्सर को ग्राम के ही मुजीब उर रहमान पुत्र मोहम्मद अहसान उर्फ ताहिर अपने साथ कारखाने में काम कराने के लिए दिल्ली ले गया था जहां वह 4 दिन रहा 6 सितंबर को उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में दिल्ली में ही मौत हो गई जिसमें उसके साथ वालों ने फोन पर बताया कि उसको दौरा पड़ा है और उसके लिए दुआ करा दें। किंतु दिल्ली में रह रहे उसके परिजनों को उसकी कोई सूचना नहीं दी और 7 सितंबर को वह दोपहर में लगभग 1:30 बजे के करीब घर पर ले आए और बताया कि दौरा पड़ने से इसकी मृत्यु हो गई है यह खबर सुनकर वह बेसुध हो गयाऔर परिवार के लोग भी बेसुध हो गए उसके पुत्र के शव को आनन फानन गांव के ही लोगों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही दफना दिया जबकि घर वालों ने देखा तो उसके पैर टेढ़े मेढ़े शरीर नीला पड़ चुका था उसे उसकी हत्या का शक था।
मृतक के भाई से बात करने पर बताया कि उसने पहले थाना कोतवाली जहानाबाद फिर एसपी एवं 23 सितंबर को उसने जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया जिस पर जिला अधिकारी द्वारा कार्यवाही करते हुए उसका शव कब्र से निकलवाया और उसका पोस्टमार्टम कराया गया और उसकी जांच रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही की बात बताई।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय