पीलीभीत(ऋषिपाल मौर्य) 60 साल बृद्ध हुआ लांक डाउन के दौरान लापता ,नही लगा सुराग
*60 वर्षीय वृद्धा लॉकडाउन के दौरान घर से हुई लापता*
देवप्रभात समाचार/ऋषिपाल मौर्य ब्यूरोचीफ पीलीभीत
बरखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम प्रताप पुर निवासी पूरनलाल पुत्र सुखलाल ने बताया कि उसकी पत्नी प्रेमवती उम्र 60 वर्ष घर से 6 माह से लापता है क्योंकि लॉकडाउन लगा हुआ था व युवक भी बीमार हो गया था इसी कारण से अब सूचना दे रहा है युवक की पत्नी लगभग छ महा से घर से गायब है बड़े मानसिक मंदिर भी है वह घर से दिन में निकल गई उसे बहुत ढूंढा लेकिन कोई पता नहीं चल सका है युवक ने हर जगह तलाश किया परंतु महिला का कोई पता नहीं चला वह पतली दुबली कद - काठी की व रंग गेहस्आ है ऐसा हुलिया है पीड़ित की पत्नी का पीड़ित बहुत ही गरीब है व मजदूरी कर गुजर-बसर कर रहा है पीड़ित ने बरखेड़ा पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराया और गुमशुदाी दर्ज करने की मांग की है