अमेठी(सचिन यादव)-ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की तहसील तिलोई की बैठक हु सम्पन्न

ब्रेकिंग न्यूज़ अमेठी 

*ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक अमेठी  के  तिलोई तहसील के क्षेत्र में हुई संपन्न*


 खबर यूपी के अमेठी जिले से है जहा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की अति आवश्यक बैठक जिला अध्यक्ष माननीय डॉ राजेंद्र पांडे आदर्श की अध्यक्षता में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए संपन्न की गई जिसमें समक्ष श्री राजकुमार तिवारी की उपस्थिति सराहनीय रही बैठक में सर्वसम्मति से तहसील अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से संगठन का कार्य व विस्तार तिलोई का बाधित था अब बचाव के साथ हमें तिलोई तहसील को व्यापक स्तर पर सदस्यता करके नई समिति का गठन कर अभिलंब संबंधित के पास प्रेषित करना है और 20 दिसंबर को होने वाली प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक गोयंका धर्मशाला विंध्याचल मिर्जापुर में प्रस्तुत करने के लिए पूर्व में सूची तैयार कर सूचना विभाग आदि को जिला अध्यक्ष डॉक्टर पांडे के द्वारा उपलब्ध करा देना है उपाध्यक्ष सुशील तिवारी ने कहा कि कोरोना के कारण स्थाई समिति की बैठक नहीं बुलाई गई वर्ष समाप्त हो रहा है कृपया माननीय अध्यक्ष महोदय जिला अधिकारी अमेठी से बात कर के अनुसार स्थाई समिति बुलाकर पत्रकारों की समस्याओं का निदान करें सभी उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करते हुए तहसील तिलोई कार्यालय का उद्घाटन शीघ्र  जिला अधिकारी अमेठी अरुण कुमार से जिलाध्यक्ष पांडे जी से अनुरोध किया कि जल्द से जल्द कार्यालय का उद्घाटन करावे स्थान राजकुमार तिवारी का निवास नियर पेट्रोल पंप समय अपराहन 2:00 बजे इस बैठक में लगभग दर्जनों पत्रकारों ने हिस्सा लिया और अंत में जिला अध्यक्ष अमेठी डॉ राजेंद्र पांडे ने पसंद चित्र मुद्रा में तहसील अध्यक्ष तिलोई संतोष त्रिपाठी संरक्षक  राजकुमार  तिवारी व उपाध्यक्ष सुशील तिवारी का पुष्प माला पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया गया ।




Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय