सुल्तानपुर(आशुतोष उपाध्याय)-सभासद व मुहल्ले वासियो ने लगाए चेयरमैन के पति व अधिशासी अधिकारी पर लगाये गम्भीर आरोप

*सभासद व मोहल्ले वासियों ने लगाए चेयरमैन के पति व अधिशासी अधिकारी पर गंभीर आरोप*

  सफाई व्यवस्था बिगड़ने को लेकर संपूर्ण समाधान दिवस में की शिकायत 

 सुल्तानपुर :- नगर पालिका परिषद की चेयरमैन बबिता जयसवाल और उनके विवादित पति अजय जयसवाल की हरकतें  रुकने का नाम नहीं ले रही हैं । संपूर्ण समाधान दिवस में जिला अधिकारी रवीश कुमार के सामने  सभासद आधे दर्जन मोहल्ले वासियों को लेकर पहुंचे और शिकायती पत्र दिया । शिकायती पत्र में उन्होंने चेयरमैन पति अजय जयसवाल द्वारा अधिशासी अधिकारी के साथ मिलकर वार्ड संख्या 9 दरियापुर से अगस्त माह में सेवानिवृत्त हुए सफाई कर्मी के स्थान पर सफाई कर्मी नियुक्त नहीं करने वार्ड की सफाई व्यवस्था को ध्वस्त करने के लिए खराब हुई हाथ ठेलिया को नगर पालिका में जमा करा उसे वापस वार्ड में नहीं देने दोनों पारियों में नगरपालिका की ओर से दी गई  मैजिक वाहन को बीते 22 तारीख से पालिका अध्यक्ष के पति अजय जयसवाल द्वारा द्वेष बस हटा लिए जाने का आरोप लगाया है । मोहल्ले वासियों के अनुसार वार्ड की सफाई व्यवस्था लचर हो रही है । जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है । दूसरी पाली में कूड़ा फेंकने की व्यवस्था ना होने के कारण रेलवे लाइन के किनारे कूड़े का पहाड़ खड़ा होता जा रहा है ।  सफाई कर्मियों की माने तो वह दोनों पारियों में  सफाई का कार्य कर रहे हैं । संसाधन को लेकर  सभासद व सफाई हेल्पर से कहा गया है । सभासद ने कहा कई पत्र पालिका में व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने को लेकर दिया गया है  किंतु संसाधन उपलब्ध ना होने के कारण सफाई में बाधा आ रही है । वही सभी ने जिलाधिकारी के समक्ष सप्ताह भर में व्यवस्थाएं पटरी पर न लाने पर नगर पालिका चेयरमैन , उनके पति अजय जयसवाल व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद के खिलाफ सड़क पर उतर कर आंदोलन की चेतावनी दी है । जिलाधिकारी रवीश कुमार ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए  उप जिलाधिकारी सदर रामजीलाल को जांच कर कार्यवाही कराने के निर्देश दिए ।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय