पीलीभीत(ऋषिपाल मौर्य)-बुलोरो और ट्रक में हुई भीषण टक्कर

*वोलेरो और ट्रक में हुई भीषण टक्कर*

देवप्रभात समाचार/ऋषिपाल मौर्य ब्यूरोचीफ पीलीभीत

बरखेड़ा थाना क्षेत्र में वोलेरो और ट्रक मे हुआ भीषण एक्सीडेंट जिसकी सूचना वालेन्द्र सिंह पुत्र  चरण सिंह निवासी ग्राम सरोरा थाना क्योलड़िया जनपद बरेली का है जिसने बरखेड़ा पुलिस को तहरीर दी जिसमें बताया कि दिनांक 7 नवंबर 2020 को समय रात्रि के 11:00 बजे युवक अपनी वोलेरो  वाहन जिसका नंबर UP 25 BW 6856  से बीसलपुर से बरखेड़ा की तरफ आ रहा था तभी  पतरसिया पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक युवक की गाड़ी के सामने से एक्सीडेंट करके भाग गया जब तक युवक संभल पाता तब तक ट्रक चालक ट्रक को लेकर भाग गया  जिस कारण युवक ट्रक का नंबर भीम नहीं देख पाया एक्सीडेंट में  युवक के बराबर की सीट पर बैठे उसके बहनोई जय सिंह पुत्र खेम करण सिंह निवासी ग्राम मवई मुड़िया  थाना भोजीपुरा जनपद बरेली के चोट आ गई तथा वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया जय सिंह का डॉक्टरी  मुआयना पूर्व में कराया जा चुका है युवक ने बरखेड़ा पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराया जिस पर बरखेड़ा पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय