कौशाम्बी(अनित कुमार दूबे)-बिकास समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न
*विकास कार्यो की समीक्षा बैठक संपन्न*
*जिलाधिकारी ने कार्यो को समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के दिये निर्देश*
*कार्यो में लापरवाही या उदाशीनता बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध होगी कड़ी कार्रवाई*
*कौशाम्बी।**जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कार्यो को समय बद्धता एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये है। साथ ही साथ उन्होने कार्यो में लापरवाही या उदाशीनता बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिये है।
बैठक में जिलाधिकारी ने डेगूं के बढ़ते प्रकोप से बचाव हेतु जनपद के सभी गावों एवं टाउन एरिया में साफ - सफाई फागिंग दवा छिडकाव एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी एवं सभी अधिशासी अधिकारियों को दिया है।
बैठक में जिलाधिकारी ने श्रम विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए अभियान चलाकर मनरेगा मजदूरों का पंजीयन कराये जाने एवं संचालित योजनाओं के बारे में मजदूरों को जानकारी देने के लिए कहा है। सहकारिता विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने बड़े बकायेदारों की सूची बनाकर वसूली कराये जाने का निर्देश दिया है। विद्युत विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने रोस्टर के अनुसार विद्युत उपलब्ध कराने के निर्देश अधिशाषी अभियंता विद्युत को दिया है साथ ही साथ खराब ट्रान्सफार्मरों को तत्काल ठीक कराये जाने के भी निर्देश दिये है।
स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को जननी सुरक्षा टीकाकरण एवं संस्थागत प्रसव सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होने आशाओं के मानदेय को समय से उपलब्ध कराये जाने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये है।
वृद्धा विधवा विकलांग पेंशन की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को लंबित आवेदन पत्रों को जांच कर उनको तत्काल फीड कराये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई सहित अन्य विभागों के द्वारा बनायी जा रही सड़कों के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए उपलब्ध धन के सापेक्ष कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं समय बद्धता के साथ कराये जाने का निर्देश दिया है। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने पूर्ण हुए आवासों की वाल राइटिंग ऑगनबाड़ी केन्द्रों पंचायत भवनों प्राथमिक विद्यालयों आदि स्थलों पर कराये जाने के निर्देश दिये है। दुग्ध विकास विभाग के कार्यो की समीक्षा के दौरान उन्होंने दुग्ध समितियांं को बढ़ाने का निर्देश दिया है।पर्यटन विभाग के अन्तर्गत जिलाधिकारी ने बौद्ध सर्किट एवं चरवा में रामायण हाल के हो रहे निर्माण कार्य में तेजी लाये जाने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशिकान्त त्रिपाठी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 पीएन चतुर्वेदी जिला विकास अधिकारी विजय कुमार अर्थ एवं संख्याधिकारी श्रवण कुमार सिंह परियोजना निर्देश एवं वनाधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।