पीलीभीत(ऋषिपाल मौर्या)-दीपावली के दिये से घर मे लगी आग,हुआ लाखो का नुकसान

*दिवाली के दिए से घर में अचानक आग लगने से हुआ लगभग 1 से 1.5 लाख का नुकसान*
 
देवप्रभात समाचार/ऋषिपाल मौर्य ब्यूरोचीफ पीलीभीत

बरखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरिया मंडन निवासी धर्मेन्द्र के घर में दिवाली के दिए से अचानक आग लग गई। आग ने धीरे धीरे विकराल रूप ले लिया और जब तक आग पर काबू पाते तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया। 
धर्मेंद्र ने बताया कि उसकी पान मसाले की चौराहे पर खोका है और समान अधिक होने के कारण घर के एक कमरे को गोदाम बना लिया है जिसमें सारा सामान रखा था देर शाम जब घर वालों ने दिए जलाए तो उस गोदाम में भी रख दिए और उसके बाद परिवार के सभी लोग छत पर चले गए और आतिशबाजी व दिए जला रहे तभी अचानक किसी भी तरह दिए से आग लग गई और किसी भी तरह ग्रामीणों की मदद से वालटियों से पानी डालकर आग बुझायी लेकिन जब तक आग बुझी तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया जिससे लगभग 1 से 1.5 लाख रुपये का नुकसान हो गया।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय