अमेठी(रवीन्द्र कुमार यादव)-जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ
*जिलाधिकारी ने आज अनुपूरक पोषाहार योजना के नवीन विकेन्द्रीकृत व्यवस्था ड्राई राशन वितरण का किया शुभारंभ।*
देवप्रभात समाचार /रवीन्द्र कुमार यादव
अमेठी । जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने आज ग्राम पंचायत दरपीपुर विकास खण्ड गौरीगंज में अनुपूरक पोषाहार योजना के नवीन विकेन्द्रीकृत व्यवस्था-ड्राई राशन वितरण का शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत क्रियाशील स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए ड्राई राशन जिसमें गेहूं, चावल, दाल का पैकेट आंगनबाड़ी केन्द्र में पंजीकृत 82 गर्भवती महिलाओं/धात्रियों, कुपोषित/अति कुपोषित बच्चों को प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शासन द्वारा नवीन व्यवस्था के अन्तर्गत आंगबाड़ी केन्द्रों में पंजीकृत गर्भवती महिलाओं/धात्रियों, कुपोषित और अति कुपोषित बच्चों को अब मीठी/नमकीन दलिया के स्थान पर ड्राई राशन दिया जाएगा, उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा सरकारी राशन की दुकान से राशन उठा कर एवं स्थानीय बाजार से दाल क्रय कर उसे निर्धारित मानक के अनुसार पैकेट बनाकर बैग में पैक कर उपलब्ध कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लाभार्थियों को दिये जाने वाले ड्राई राशन की गुणवत्ता एवं मात्रा सुनिश्चित करना स्वयं सहायता समूहों की प्राथमिक जिम्मेदारी है तथा उपायुक्त ग्रामीण अजीविका मिशन इसे सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को शासन द्वारा जारी कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने के संबंध में शपथ दिलाई।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा. अंकुर लाठर, जिला कार्यक्रम अधिकारी सरोजनी देवी, डीसी मनरेगा मीनाक्षी देवी, खंड विकास अधिकारी गौरीगंज शशि कुमार तिवारी, सीडीपीओ विनय कुमार, मोहम्मद जुनैद, आंगनवाडी कार्यकत्रियों, लाभार्थीगण सहित अन्य जनसामान्य उपस्थित रहे।