सुल्तानपुर(आशुतोष चतुर्वेदी)-जिलाधिकारी द्वारा धान क्रय क्रय के सम्बंध में बैठक की गई आयोजित
*जिलाधिकारी द्वारा धान क्रय के सम्बन्ध में बैठक की गयी आयोजित।*
*जिला खाद्य विपणन अधिकारी व समस्त क्रय एजेन्सियों के प्रबन्धक धान क्रय में तेजी लायें-डीएम।*
सुलतानपुर 18 नवम्बर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में कल मंगलवार की सायं कलेक्ट्रेट सभागार में धान क्रय केन्द्र के सम्बन्ध में जिला खाद्य विपणन अधिकारी/समस्त क्रय एजेन्सियों के जिला प्रबन्धकों के साथ बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि विपणन शाखा के धान खरीद का लक्ष्य 47500 मी0 टन के सापेक्ष अभी तक 2639.04 मी0टन की खरीद हुई है, जो लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 5.56 प्रतिशत है। डिप्टी आरएमओ द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि विपणन शाखा के सभी क्रय केन्द्रों पर बोरे व धनराशि की कोई कमी नहीं है। इसी प्रकार पीसीएफ धान खरीद का लक्ष्य 1800 मी0 टन के सापेक्ष 1033.72 मी0 टन हुई है। नैफेड धान खरीद का लक्ष्य 1000 मी0 टन के सापेक्ष अभी तक 132.10 मी0 टन की खरीद हुई है। मण्डी समिति धान खरीद का लक्ष्य 2500 मी0 टन के सापेक्ष अभी तक 22.76 मी0 टन की खरीद हुई है। भारतीय खाद्य निगम धान खरीद का लक्ष्य 1000 मी0 टन के सापेक्ष 100 मी0 टन की खरीद हुई है।
जिलाधिकारी ने बैठक में लक्ष्य के सापेक्ष धान की खरीद कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला खाद्य विपणन अधिकारी व समस्त क्रय एजेन्सियों के जिला प्रबन्धकों को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक किसानों का धान क्रय करते हुए धान खरीद में तत्काल प्रगति लाना सुनिश्चित करें तथा समस्त क्रय केन्द्रों से किसी भी किसान को वापस न किया जाय। जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में नामित समस्त नोडल अधिकारी बैठक में उपस्थित न होने के कारण काफी नाराजगी व्यक्त की गयी और अगली बैठक में उपस्थित होने के लिये निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी सदर रामजी लाल, उपजिलाधिकारी बल्दीराय राजेश सिंह, उपजिलाधिकारी जयसिंहपुर विधेश, उपजिलाधिकारी कादीपुर महेन्द्र कुमार, उपजिलाधिकारी लम्भुआ राम अवतार, जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुभाष चन्द्र, जिला प्रबन्धक पी0सी0एफ0 प्रमोद कुमार, मण्डी सचिव हीरालाल, जिला प्रबन्धक नैफेड अशोक कुमार, निपणन निरीक्षक अखण्डनगर नवीन सिंह, सी0डी0पी0ओ0 श्यामलता सिंह, सी0डी0पी0ओ0 ऊषा सिंह, ए0डी0ओ0 कृषि रणजीत, ए0डी0ओ0 कृषि योगेन्द्र वर्मा, ए0डी0ओ0 कृषि मो0 जुबेर, सहायक चकबन्धी अधिकारी अरशद जमाल, ए0डी0ओ0सी0 राम सुलहक, ए0सी0ओ0 रामजनक यादव, सी0डी0पी0ओ0 रवीश्वर कुमार राव सहित सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।