पीलीभीत(ऋषिपाल मौर्या)-मन्दिर में मिला युवक का शव
*मंदिर पर पड़ा मिला युवक का शव*
देवप्रभात समाचार/ऋषिपाल मौर्य ब्यूरोचीफ पीलीभीत
बरखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम ज्योराह कल्याणपुर निवासी रमेशपुरी पुत्र गंगापुरी ने बरखेड़ा पुलिस को तहरीर दी जिसमें बताया कि दिनांक 14 नवंबर 2020 को युवक का चचेरा भाई नरेशपुरी पुत्र दौलतपुरी उम्र लगभग 35 वर्ष जो ज्योराह कल्याणपुर में शराब भट्टी पर कैंटीन चलाता था जिसका समय लगभग 10:30 बजे गांव के ही मंदिर पर शव मिला जिसकी मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो रहा है मृत्यु का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम करा लिया जाए जिससे मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सके।