सुल्तानपुर(शिवप्रकाश तिवारी)-नगर में चलाया जा रहा यातायात सड़क सुरक्षा अभियान

*नगर में चलाया जा रहा यातायात सड़क सुरक्षा अभियान*

*सुल्तानपुर-* यातायात माह - नवम्बर 2020 के शुभारंभ के बाद *कोतवाली नगर उप निरीक्षक अमरेंद्र बहादुर सिंह* अपनी पुलिस टीम के साथ नगर में लोगों को यातायात जागरूकता के सम्बंध में लोगों से अपील करते हुए नियमों के विषय मे जानकारी दे रहे है।जैसे सीट बेल्ट, हेलमेट, पहनना, ओवर स्पीडिंग न करना वाहन चलाते समय मोबाइल फोन, ईयर फोन, का प्रयोग न करना, नशे की हालत मे वाहन न चलाने आदि के संबंध में लोगों को जागरूक किया जा रहा है तथा यातायात नियमों का पालन करने को बताया जा रहा है।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय