सुल्तानपुर(शिवप्रकाश तिवारी)-नगर में चलाया जा रहा यातायात सड़क सुरक्षा अभियान
*नगर में चलाया जा रहा यातायात सड़क सुरक्षा अभियान*
*सुल्तानपुर-* यातायात माह - नवम्बर 2020 के शुभारंभ के बाद *कोतवाली नगर उप निरीक्षक अमरेंद्र बहादुर सिंह* अपनी पुलिस टीम के साथ नगर में लोगों को यातायात जागरूकता के सम्बंध में लोगों से अपील करते हुए नियमों के विषय मे जानकारी दे रहे है।जैसे सीट बेल्ट, हेलमेट, पहनना, ओवर स्पीडिंग न करना वाहन चलाते समय मोबाइल फोन, ईयर फोन, का प्रयोग न करना, नशे की हालत मे वाहन न चलाने आदि के संबंध में लोगों को जागरूक किया जा रहा है तथा यातायात नियमों का पालन करने को बताया जा रहा है।