सुल्तानपुर(निशांत मिश्रा)-छठ पूजा की आई बारी,गोमती मित्रो ने की तैयारी

*छठ पूजा की फिर आई बारी, गोमती मित्रों ने भी की तैयारी*

 विगत वर्षों की भांति गोमती मित्र मंडल परिवार इस वर्ष भी सीता कुंड धाम पर छठ पूजा की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है,पूरे परिसर की साफ-सफाई,सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के साथ-साथ युवा मंडल को प्रदेश अध्यक्ष अजय वर्मा के नेतृत्व में तट के आस पास विशेष जिम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह एवं संरक्षक रतन कसौंधन द्वारा सौंपी गई है,वरिष्ठ पदाधिकारी डॉ कुँवर दिनकर प्रताप सिंह,राजेश पाठक,राजेंद्र शर्मा सीता उपवन में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा ना हो इसके लिए विशेष प्रयास कर रहे हैं,,संत कुमार प्रधान जी को पिंडियों के निर्माण एवं उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है,,महिला मंडल श्रीमती सरिता सेठ एवं सोनी कसौंधन के नेतृत्व में महिलाओं को कोई दिक्कत न हो इसके लिए जिम्मेदारी दी गयी है,, मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी ने बताया की १९ नवंबर प्रातः से लेकर २१ नवंबर प्रातः तक गोमती मित्र मंडल परिवार पूरी मुस्तैदी के साथ सीताकुण्ड धाम पर मौजूद रहेगा,,किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर परिवार के मुख्य पदाधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है।।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय