पीलीभीत(ऋषिपाल मौर्य)-बुवाई किसान परेशान नही हो रही बुवाई
*बुजुर्ग किसान परेशान नहीं हो रही उसकी सुनवाई*
देवप्रभात समाचार/ऋषिपाल मौर्य ब्यूरोचीफ पीलीभीत
पीलीभीत / अमरिया तहसील क्षेत्र के ग्राम मुगला खेड़ा निवासी बद्री प्रसाद की जमीन गाटा संख्या 51 रकवा 0.706 है कि तुदा बंदी न्यायालय के द्वारा हो चुकी है जिसमें तूदे भी लग गए थे किंतु दूसरे पक्ष के शमसुद्दीन ने तुदे रात में उखाड़ कर फेंक दिए और कब्जा नहीं दिया। परेशान किसान बद्री प्रसाद ने इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से की किंतु प्रार्थी को न्याय नहीं मिल रहा है परेशान किसान आज फिर तहसील मुख्यालय पहुंच कर एसडीएम अमरिया को प्रार्थना पत्र दिया और न्याय की गुहार लगाई।