लखनऊ(विपिन प्रजापति)-शिक्षा छेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा लखनऊ का स्माइल बेलफेयर फाउंडेशन
समाजसेवा शिक्षा में अग्रणी भूमिका निभा रहा स्माइल बेलफेयर फाउंडेशन
देवप्रभात समाचार/विपिन प्रजापति
लखनऊ।स्कुली बच्चों व समाज के योजनाओं से बंचित लोगो को उनका अधिकार दिलाने के लिये संकल्पित लखनऊ का स्माईल बेलफेयर फाउंडेशन आगे आया है।उक्त संस्था में अभी 1000 से ज्यादा सदस्य तो 100 से अधिक सक्रिय सदस्य है।उक्त संस्था का मुख्य उद्देश्य मलिन बस्तियो में रहने वाले उन बच्चों को शिक्षा देना है जो किसी भी कारण से शिक्षा से बंचित है।साल भर में 11 स्थानों पर बच्चों को शिक्षा के साथ ही जगह जगह मास्क व सेनेटाइजर का वितरण कर कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए भी संस्था द्वारा प्रयास निरन्तर जारी है।