हरदोई(अशोक कुमार)-अपहरण के आरोपियों का नही लगा सुराग

अपहरण हुए बच्चे का आज भी नहीं लगा कोई सुराग, पुलिस टीमों ने गांव में डाला डेरा

अशोक कुमार ब्यूरो चीफ 
देवप्रभात समाचारपत्र हरदोई

संदिग्ध की गिरफ्तारी से भी ना लगा कोई सुराग, पुलिस की कोशिश जारी

कोथावां।जिला हरदोई
4 अक्टूबर को सुबह करीब 11 बजे से अपने मामा के यहां 26 अक्टूबर को जरौवा आया चपरतला निवासी प्रमोद सिंह व दीपा सिंह का 8 वर्षीय बच्चे रूद्र प्रताप सिंह का आज तीन दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस की संदिग्धों से पूछताछ जारी है लेकिन बच्चे के बारे में कुछ भी पता नहीं चल रहा पुलिस ने पूरे जरौवा गांव को छावनी बनाये हुए है बड़े बड़े आला अधिकारी भी गांव पहुच कर मौके का जायजा ले रहे पूछताछ कर रहे जानकारी के रहे। 
बच्चे के माता पिता का रो-रोकर बुरा हाल है अपहरण की आशंका के चलते ही बच्चे के पिता प्रमोद सिंह ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। गांव के सोहन लाल उसकी पत्नी व बेटा छोटू समेत अन्य कई को पुलिस कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है। परिजनों ग्रामीणों ने बताया कि सोहनलाल के मोबाइल पर 2 लाख की फिरौती सीतापुर में रात को 10 बजे देने की बात कही व सभी नोटें 2000 की देने की बात कही गई है लेकिन जगह दिन का जिक्र नहीं किया गया। मौके पर एसपी हरदोई अनुराग वत्स सीओ हरियावां बेनीगंज प्रभारी राज करन शर्मा व चौकी इंचार्ज कल्यानमन विजय कुमार सिंह समेत आईजी रैंक टीम लखनऊ मौजूद रही।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय