पीलीभीत(ऋषिपाल मौर्य)-मन्दिर पर गलत लोगो के बैठने से मना करने युवक को पड़ा भारी
*मंदिर पर गलत लोगों के बैठने से मना करना युवक को पड़ा भारी*
देवप्रभात समाचार/ऋषिपाल मौर्य ब्यूरोचीफ पीलीभीत
बरखेड़ा थाना क्षेत्र के शिवम मिश्रा पुत्र स्वर्गीय हरिओम मिश्रा कस्बे के वार्ड नंबर 3 मोहल्ला ठाकुरद्वारा ने बरखेड़ा पुलिस को तहरीर दी जिसमें बताया कि युवक के दादा स्वर्गीय चैतन देव पुत्र बृजभूषण व युवक के पिताजी हरिओम मिश्रा चेला दूधाधारी निकट स्टेशन रोड बरखेड़ा कला के शंकर जी महाराज विराजमान मंदिर के सर्वाकार काफी वर्षो से काबिज थे उनकी मृत्यु के बाद शिवम मिश्रा ब उसकी माता लता देवी मंदिर की देखभाल करते आ रहे हैं। कस्बा बरखेड़ा का निवासी हेमंत कुमार पुत्र कृष्ण कुमार मंदिर की सेवा भाव के रूम में रहता है जो इधर-उधर के गलत लोगों को मंदिर पर बैठाता है जब युवक ने दिनांक 28 अक्टूबर को समय करीब सुबह के 8:00 बजे हेमंत कुमार से गलत लोगों को मंदिर पर बैठाने से मना किया तो उक्त व्यक्ति ने युवक को गालियां देते हुए मारने को हमलावर हुआ तभी वहां पर मौजूद लोगों ने युवक को बचाया और युवक उक्त व्यक्ति के डर से थाने रिपोर्ट लिखाने नहीं गया जिस पर आज युवक ने हिम्मत करके बरखेड़ा पुलिस को तहरीर दी जिसमें बरखेड़ा पुलिस ने युवक की तहरीर के हिसाब से एन सी आर दर्ज कर ली है