पीलीभीत(ऋषिपाल मौर्य)-बच्चों की हुई खेल प्रतियोगिता

*चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को खेलकूद प्रयोगिता कराई गई*

देवप्रभात समाचार/ऋषिपाल मौर्य ब्यूरोचीफ पीलीभीत

पीलीभीत/पूरनपुर में विनोबा सेवा आश्रम द्वारा विगत 5 वर्षों से चलाई जा रही चाइल्ड लाइन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित है जिसमें 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए चाइल्डलाइन की टीम काम करती है। जिसमें कोई भी बच्चा बेबस बेसहारा अनाथ मुसीबत में फंसे और बाल विवाह, बाल मजूरी हो रही हो तो 1098 पर कॉल करके सूचना दर्ज करा सकते हैं जिसमें चाइल्ड लाइन की टीम बच्चे तक 60 मिनट में पहुंचती है। जिसमें जिस तरह की सूचना मिलती है उसी तरह से कार्यवाही की जाती है आज चाइल्डलाइन सब सेंटर पूरनपुर की टीम के द्वारा चल रहे चाइल्ड लाइन से 
दोस्ती कार्यक्रम के अंतर्गत दूसरे दिन बच्चो से खेलकूद प्रयोगिता ग्राम भीम पुर में चाइल्ड लाइन की टीम ने बच्चों को कराई और प्रतिभागी बच्चों को उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया। और चाइल्ड लाइन की टीम ने 1098 की विस्तार से जानकारी देते हुए कुछ हेल्पलाइन नंबर के बारे में बताया जैसे 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 1090 महिला के साथ छेड़छाड़ हेल्पलाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, आदि नंबरों की जानकारी दी।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय