पीलीभीत(ऋषिपाल मौर्य)-भय्या दूज के पर्व को लेकर सजी बाजारे
*भैया दूज त्यौहार को लेकर बाजार में फलों व मिठाइयों की लगी शानदार दुकाने*
देवप्रभात समाचार/ऋषिपाल मौर्य ब्यूरोचीफ पीलीभीत
बरखेड़ा थाना क्षेत्र के कस्बा बरखेड़ा में भैया दूज त्योहार को लेकर बरखेड़ा बाजार में फल और मिठाइयों की बहुत शानदार दुकाने लगी है। और पूरे भारत मे लोगों ने दीपावली के त्यौहार को बहुत ही उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया तथा इसी तरह आज गोवर्धन पूजा को बहुत ही उत्साह के साथ मनाया गया व गोवर्धन पूजा के दिन ही भैया दूज त्योहार को लेकर बरखेड़ा बाजार में फलों व मिठाइयों की बहुत ही शानदार दुकानें लगाई गयीं