पीलीभीत(ऋषिपाल मौर्य)-भय्या दूज के पर्व को लेकर सजी बाजारे

*भैया दूज त्यौहार को लेकर बाजार में फलों व मिठाइयों की लगी शानदार दुकाने*

देवप्रभात समाचार/ऋषिपाल मौर्य ब्यूरोचीफ पीलीभीत

बरखेड़ा थाना क्षेत्र के कस्बा बरखेड़ा में भैया दूज त्योहार को लेकर बरखेड़ा बाजार में फल और मिठाइयों की बहुत शानदार दुकाने लगी है। और पूरे भारत मे लोगों ने दीपावली के त्यौहार को बहुत ही उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया तथा इसी तरह आज गोवर्धन पूजा को बहुत ही उत्साह के साथ मनाया गया व गोवर्धन पूजा के दिन ही भैया दूज त्योहार को लेकर बरखेड़ा बाजार में फलों व मिठाइयों की बहुत ही शानदार दुकानें लगाई गयीं

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय