पीलीभीत(ऋषिपाल मौर्या)-दीपावली के दिये से लगी आग,हुआ लाखो का नुकसान
*दिवाली के दिए से घर में अचानक आग लगने से हुआ लगभग 1 से 1.5 लाख का नुकसान*
देवप्रभात समाचार/ऋषिपाल मौर्य ब्यूरोचीफ पीलीभीत
बरखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरिया मंडन निवासी धर्मेन्द्र के घर में दिवाली के दिए से अचानक आग लग गई। आग ने धीरे धीरे विकराल रूप ले लिया और जब तक आग पर काबू पाते तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया।
धर्मेंद्र ने बताया कि उसकी पान मसाले की चौराहे पर खोका है और समान अधिक होने के कारण घर के एक कमरे को गोदाम बना लिया है जिसमें सारा सामान रखा था देर शाम जब घर वालों ने दिए जलाए तो उस गोदाम में भी रख दिए और उसके बाद परिवार के सभी लोग छत पर चले गए और आतिशबाजी व दिए जला रहे तभी अचानक किसी भी तरह दिए से आग लग गई और किसी भी तरह ग्रामीणों की मदद से वालटियों से पानी डालकर आग बुझायी लेकिन जब तक आग बुझी तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया जिससे लगभग 1 से 1.5 लाख रुपये का नुकसान हो गया।