सुल्तानपुर(आशुतोष उपाध्याय)-आगन्तुक कच्छ का फीता काट कर किया शुभारंभ

*डीएम व एसपी द्वारा थाना हलियापुर में स्थापित महिला हेल्प डेस्क व आगन्तुक कक्ष का फीता काट कर किया गया शुभारम्भ।*

         सुलतानपुर 07 नवम्बर/उ0प्र0 शासन के निर्देशों के क्रम में शनिवार को जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक शिव हरी द्वारा मिशन शक्ति के तहत थाना हलियापुर में  स्थापित महिला हेल्प डेस्क व आगन्तुक कक्ष का फीता काट कर शुभारम्भ किया गया। 
           पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद के लगभग सभी थानों पर हेल्प डेस्क स्थापित करा दिया गया है, जिससे आम जन को सुविधा होगी। 
          इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, एसडीएम बल्दीराय राजेश कुमार सिंह, सीओ बल्दीराय विजयमल यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, थानाध्यक्ष हलियापुर व ग्राम प्रधान तथा प्रबुद्ध नागरिक आदि उपस्थित रहे। 
-------------------------------------------------- 

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय