पीलीभीत(ऋषिपाल मौर्य)-कोर्ट के आदेश पर हत्या का मुकदमा दर्ज

*कोर्ट के आदेश पर हत्या का मुकदमा दर्ज*

देवप्रभात समाचार/ऋषिपाल मौर्य ब्यूरोचीफ पीलीभीत

बरखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम मुसरहा निवासी भगवान दास पुत्र तौले राम ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराने के लिए न्यायालय का सहारा लिया पीड़ित ने ओमप्रकाश पुत्र पंचम,  गंगा देवी पत्नी ओमप्रकाश, चित्रा पत्नी स्वर्गीय ढाकनलाल समस्त निवासी गढ़ ग्राम मधपुरी थाना बरखेड़ा पर आरोप लगाया है कि  दिनांक 21-9- 2016 समय करीब 5:00 बजे शाम की बात है कि ओमप्रकाश व ओम प्रकाश की पत्नी व चित्रा पुत्री ओमप्रकाश ने एक राय होकर मेरे पुत्र ढाकनलाल को जहर खिला दिया तथा मुझे फोन पर सूचना दी कि ढाकनलाल ने जहर खा लिया है  प्रार्थी ग्राम मधुपुरी पहुंचा तथा ढाकनलाल को बरखेड़ा अस्पताल ले जाया गया बाद में सरकारी अस्पताल पीलीभीत में भर्ती कराया गया जहां उपचार के बाद ढकनलाल स्वस्थ हो गया था और अस्पताल से छुट्टी होने वाली थी अस्पताल में चित्रा देवी व इसकी माता तथा ओमप्रकाश ने एक राय होकर दिनांक 22/23- 9-2016 समय करीब रात्रि 3 बजे पुन: मूंग की दाल में कोई जहरीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया जिससे ढाकनलाल अचेत हो गया और उसकी मृत्यु हो गई ओम प्रकाश की पत्नी प्रार्थी से कह रही थी लाख दो लाख रुपए लगेंगे तो क्या हो जाएगा सब निपट लेंगे हमारा भाई सुपरवाइजर है मूंग की दाल खिलाते समय दोनों आरोपियों को  छत्रपाल व सुखदेवी आदि ने देखा ओम प्रकाश की पत्नी व चित्रा देवी ने एक राय होकर करीब तीन माह पूर्व पीड़ित का सभी सामान भरवा कर अपने गांव मधपुरी ले आयी थी और मेरे पुत्र ढाकनलाल को अपने घर पर रख लिया था पीड़ित ने दिनांक 23-9-2016 को थाना बरखेड़ा में प्रार्थना पत्र दीया तत्पश्चात रजिस्टर्ड डांक से पुलिस अधीक्षक, पीलीभीत को प्रार्थना पत्र दिया, परंतु पुलिस के द्वारा कोई कार्य बाही नहीं की गई इससे परेशान होकर पीड़ित ने कोर्ट की पनाह ली कोर्ट के आदेश पर बरखेड़ा पुलिस ने ओम प्रकाश पुत्र पंचम, गंगा देवी पत्नी ओमप्रकाश, चित्रा पत्नी ढाकनलाल निवासी गढ़ ग्राम मधपुरी थाना बरखेड़ा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय