दिल्ली एम सी आर(मनोज पांडेय)-दिल्ली में भयावह होती कोरोना,प्रदूषण ने किया जीना मुश्किल
दिल्ली में कोरोना का सबसे बुरा दौर, प्रदूषण भी बढ़ रहा, पर ये तस्वीरें डरा रही हैं क्या होगा दिल्ली का?
दिल्ली में बढ़ते कोरोना वायरस के मामले और एयर पलूशन के खतरे के बीच बाजारों में सैकड़ों की संख्या में लोगोंं की भीड़भाड़ देखने को मिल रही है। दिल्ली के सदर बाजार इलाके से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग में अब कोरोना वायरस का बिल्कुल भी खौफ नहीं है।
दिल्ली में कोरोना का सबसे बुरा दौर, प्रदूषण भी बढ़ रहा, पर ये तस्वीरें डरा रही हैं
दिल्ली में कोविड-19 का तीसरा दौर चरम पर है। मामलों की संख्या से प्रतीत होता है कि यह अब तक का सबसे बुरा दौर है। उधर, दिल्ली में प्रदूषण का लेवल भी लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में लोगों को पहले से ज्यादा जागरूक होने की जरूरत है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने किया आगाह
स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने रविवार को कहा कि राजधानी में कोविड-19 का तीसरा दौर चरम पर है और मामलों की संख्या देखकर लगता है कि यह अब तक का सबसे बुरा चरण है। उन्होंने कहा कि सरकार ने दिल्ली के अस्पतालों में कोविड-19 रोगियों के लिए बिस्तरों की संख्या बढ़ा दी है, लेकिन होटलों और बैंक्वेट हॉल की सेवाएं लेने की अभी कोई योजना नहीं है।
जहरीला हवाओं में तेजी से फैल रहा है संक्रमण
त्योहारी मौसम और बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है। शनिवार को दिल्ली में 6953 केस और शुक्रवार को दिल्ली में पहली बार कोविड-19 के 7,000 से अधिक मामले सामने आए। शनिवार को शहर में बीते चार महीने में सबसे अधिक 79 रोगियों की मौत हुई।
मास्क लगाने में लोग करने लगे हैं लापरवाही
स्वास्थ्य मंत्री जैन ने कहा है कि दिल्ली में कोविड-19 का तीसरा दौर चरम पर है। मामलों की संख्या से प्रतीत होता है कि यह अब तक का सबसे बुरा दौर है। उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही मामलों में तेज वृद्धि का एक प्रमुख कारण है। जैन ने कहा, 'कुछ लोगों को लगता है कि अगर वे मास्क नहीं पहनेंगे तो भी उन्हें कुछ नहीं होगा। वे गलत सोच रहे हैं।