पीलीभीत(ऋषिपाल मौर्य)-सड़क हादसे से गयी दो युवकों की जान,मचा कुहराम

*सड़क हादसे के दौरान 2 युवकों की हुई मौत*

देवप्रभात समाचार/ऋषिपाल मौर्य ब्यूरोचीफ पीलीभीत

पीलीभीत आ रही है बड़ी खबर

पीलीभीत / न्यूरिया थाना क्षेत्र के जोनापुरी गांव में एक सड़क हादसे के दौरान दो युवकों की मौत हो गई मृतक मनोज कुमार पुत्र राम बहादुर उम्र 28 वर्ष व शिव कुमार पुत्र तेजराम उम्र 35 वर्ष भट्टे पर मजदूरी करके अपने गांव बापस लौट रहे थे  इसी दौरान रास्ते में ट्रैक्टर ट्राली पलट गई  वहीं पर मौजूद राहगीरों ने बमुश्किल दोनों युवकों को निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृतक घोषित कर दिया  वहीं युवकों की मौत के बाद परिजनों का रो - रो कर हुआ बुरा हाल, युवकों की मौत के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया घटना की सूचना मिलने पर मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे पीलीभीत विधानसभा से विधायक रहे सपा से पूर्व राज्य मंत्री हेमराज वर्मा जिन्होंने मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी | वहीं पूर्व राज्य मंत्री हेमराज वर्मा ने बताया की खराब रोड व  मोड़ पर बाइक सवार को बचाने के चलते यह दुर्घटना हुई है | वे अपने पीछे मासूम अनाथ बच्चों को छोड़ गए | इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से पूरा गांव स्तब्ध है।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय