पीलीभीत(ऋषिपाल मौर्य)-इंसपेक्टर कमल सिंह ने चलाया अतिक्रमण के खिलाफ अभियान

*इंस्पेक्टर कमल सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान*

देवप्राभात समाचार/ऋषिपाल मौर्य ब्यूरोचीफ पीलीभीत

बरखेड़ा थाना क्षेत्र के कस्बा बरखेड़ा में  इंस्पेक्टर कमल सिंह यादव ने पुलिस फोर्स के साथ चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान थाने से दौलतपुर तिराहे तक तिराहे से दौलतपुर रोड पर दुकानदारों के द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया जिसमें दुकानदारों ने रोड किनारे दुकान बढ़ा कर लगाई हुई थी व रोड पर  ठेला लगे हुए थे जिनको  अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत हटवाया गया क्योंकि अब  गन्ने की सीजन आ रही है जिससे किसी काश्तकार के द्वारा सड़क दुर्घटना से बचाया जा सके जिससे रोड किनारे  ठेला और दुकानदारों के सामान रोड किनारे लगने से गन्ने के भरे हुए ट्रैक्टर - ट्राली आदि से कभी भी हटाव - बचाव में कोई भी घटना घट सकती है इंस्पेक्टर कमल सिंह यादव ने पुलिस फोर्स के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया व उनसे अपील की  कोई भी दुकानदार अतिक्रमण ना करें वहीं ना मानने पर उन्हें चेतावनी भी दी है कि जिस किसी दुकानदार के द्वारा अतिक्रमण किया गया उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय