अमेठी(रवीन्द्र कुमार यादव)-सीडीओ ने ठेगहा बी एम सी का किया निरीक्षण
आज CDO ने ठेंगहा दुग्ध उत्पादक सहकारीसमिति बी.एम.सी. सेन्टर का औचक निरीक्षण किया
लिमिटेड ठेंगहा-सग्रामपुर एवं भादर स्तिथ बालीपुर बी.एम.सी. सेन्टर का औचक निरीक्षण किया गया। दूध की क्वालिटी और साफ़-सफाई इत्यादि पर ध्यान देते हुए कहा की जिन किसानों का दूध खरीदा जाए उनको समय पर भुगतान भी किया जाय कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाए, समिति पर किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना होने पाए।