अमेठी(सचिन यादव)-ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक हुई सम्पन्न

*ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक हुई संपन्न*


पूर्व सूचना अनुसार आज दिनांक 15 नवंबर 2020 दिन रविवार समय 9:00 बजे  से स्थान लोनियापुर शिवकुटी में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश शाखा जनपद अमेठी के सदस्य पदाधिकारियों की एक अति आवश्यक समीक्षा बैठक जिला अध्यक्ष माननीय डॉ राजेंद्र पांडे आदर्श की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में फलाहारी लाल बाबा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही बैठक में सर्वसम्मति से निम्न प्रस्ताव पारित किए गए  1 प्रत्येक तहसील तिलोई ,गौरीगंज, मुसाफिरखाना व अमेठी में तहसील सम्मेलन का आयोजन करवाना व जिला सम्मेलन के स्थान निश्चित करने के लिए तहसील अध्यक्षों की जिम्मेदारी देना  2 ग्रामीण प्रेस क्लब की स्थापना हेतु जिला महामंत्री सचिन यादव व जिला संगठन मंत्री ओपी गुप्ता को अपने स्तर पर टीम गठित कर शासन प्रशासन व ग्रामसभा नगर पालिका नगर महापालिका आदि संबंधित से संपर्क कर भवन निर्माण हेतु सांसद विधायक आदि से विधि प्राप्त करना 
3 कोविड-19 महामारी के इस भयंकर अदृश्य वायरस के बच बचाव में सक्रिय जनपद की अमेठी के प्रत्येक विभाग के अधिकारी कर्मचारी   संबंध ग्राम विकास समिति पत्रकार वकील चिकित्सक जनप्रतिनिधि आदि के तहसील व जिला स्तर के सम्मेलनों में सम्मिलित करना 
4 संस्थापक बाल बालेश्वर जी के नाम आदर्श बालिका इंटर कॉलेज चंद्रपुरम अगहर  अमेठी परिसर में एक भव्य प्रतिमा लगाकर उनके नाम वचनालय पुस्तकालय की स्थापना करना तथा उनके स्मरण में एक सभागार स्थापित करना इसके लिए जिला अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद पांडे आदर्श अपने स्तर से आगामी 20 दिसंबर को होने वाली विंध्याचल में कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष माननीय सौरभ जी व श्री महेंद्र सिंह प्रांतीय संगठन मंत्री व सम्मानीय प्रदेश अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता से संपर्क कर प्रस्ताव देना तथा इसी क्रम में विद्यालय के सर्व नियम विकास हेतु स्मरण दिलाना बैठक में प्रमुख रुप से जिला अध्यक्ष डॉ राजेंद्र पांडे आदर्श, संरक्षक फलाहारी लाल बाबा महाराज, जिला महामंत्री सचिन यादव, जिला संगठन मंत्री ओपी गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष डॉ यश पी पाल, अमेठी तहसील कोषाध्यक्ष शुभम बरनवाल, तहसील संयोजक  दुर्गा प्रसाद यादव, तहसील उपाध्यक्ष रविंद्र यादव, तहसील संगठन मंत्री शैलेश सिंह, हरीश यादव व अन्य सदस्य मौजूद रहे ।


*अमेठी से सचिन यादव की रिपोर्ट ।*

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय