सुल्तानपुर(शिव प्रकाश तिवारी)-चीनी मिल कर्मियो का मिल पर है करोणों का बकाया
*_चीनी मिल कर्मियों का मिल पर 27 करोड़ रुपये बकाया._*
*__________________________*
-शिव प्रकाश तिवारी~
~__________________________~
*_सुल्तानपुर.._*
_जिले की इकलौती किसान सहकारी चीनी मिल पर कर्मियों का बकाया करीब 27करोड़ रुपये पहुंच गया है। पिछले 23 माह से चीनी मिल कर्मियों को वेतन नहीं मिल पाया है। बकाया वेतन नहीं मिलने से 325 चीनी मिल कर्मी आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं।_
_पेराई सत्र में चीनी मिल के चलने पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। किसानों के खेतों में हजारों एकड़ गन्ने की फसल तैयार हो चुकी है। चीनी मिल कर्मी बकाया वेतन की मांग को लेकर मिल प्रशासन के साथ ही जिले के प्रभारी मंत्री व सांसद तक अपनी बात पहुंचा चुके हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।_
_कूरेभार विकासखंड के सैदपुर गांव में स्थित जिले की इकलौती सहकारी चीनी मिल में नए पेराई सत्र के संचालन पर संकट के बादल छाए हुए है। चीनी मिल में कार्यरत 101स्थाई कर्मी,172 सीजनल कर्मी,22 डेली वेजेज कर्मी,30संविदा कर्मियों को मिलाकर 315कर्मियों को गन्ना पेराई सत्र 2019-2020 को वेतन व मानदेय नहीं मिल पाया है। पिछले 23 माह से बकाया वेतन व मानदेय नहीं मिलने से चीनी मिल कर्मियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।चीनी मिल कर्मी आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। जिले के आलाधिकारी से लेकर शासन स्तर के जिम्मेदार लोग मिल की समस्या को लेकर उदासीन बने हुए है।बकाया वेतन व मानदेय की समस्या से जूझ रहे चीनी मिल कर्मी मिल प्रशासन को चेतावनी दे रहे हैं। इसके बावजूद कर्मियों को बकाया वेतन का भुगतान नहीं हो पा रहा है। चीनी मिल के संचालन पर छाए आर्थिक संकट का असर गन्ना की खेती करने वाले किसानों पर पड़ना तय माना जा रहा है।_
_किसानों के खेतों में गन्ने की फसल तैयार हो चुकी है। ऐसी स्थिति में चीनी मिल में गन्ने की पेराई शुरू होने में विलंब होने पर इसका खामियाजा किसानों को उठाना पड़ेगा। जिले के काफी संख्या में किसान चीनी मिल के सहारे गन्ने की उपज को बेचने की आस संजोए हुए हैं। मिल में पेराई नहीं शुरू होने पर गाढ़ी कमाई से तैयार अपना गन्ना औने-पौने दामों पर क्रेशर पर देने को मजबूर हो जाएंगे।चीनी मिल में कार्य कर रहे ट्रांसपोर्टरों व सप्लायरों को भी बकाया की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ट्रांसपोर्टरों का 31 लाख रुपये व सप्लायरों का 25 लाख रुपये मिल पर बकाया है। बकाया का भुगतान नहीं होने से उन्हें भी परेशानी हो रही है।पूर्वांचल किसान सहकारी चीनी मिल मजदूर संघ के अध्यक्ष शकील अहमद व महामंत्री अवधेश सिंह बकाया वेतन व मानदेय की समस्या को लेकर आवाज उठा रहे हैं। वे बताते हैं कि मिल प्रशासन के साथ ही जिलाधिकारी,जिले के प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह व पूर्व मंत्री व जिले की सांसद मेनका गांधी तक बकाया वेतन नहीं मिलने की समस्या की जानकारी दी गई है। प्रभारी मंत्री व सांसद ने समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक कर्मियों को बकाया का भुगतान नहीं मिल पाया है।_
_किसान सहकारी चीनी मिल के जीएम एके सोनकर ने बताया कि चीनी मिल कर्मियों को बकाया वेतन दिलाने के लिए शासन को मांग पत्र भेजा गया है। चीनी मिल फेडरेशन को भी मामले की जानकारी दी गई है। शासन से आर्थिक मदद मिलने के बाद कर्मियों के बकाया का भुगतान करा दिया जाएगा।_