पीलीभीत(महेन्द्र पाल गंगवार)-दीवाली की खुशिओं को लगा ग्रहण,बच्ची जली
*दीवाली की खुशियों को लगा ग्रहण बच्ची जली*
देवप्रभात समाचार/ महेन्द्र पाल गंगवार
एक परिवार की खुशियों पर आज उस समय ग्रहण लग गया जब उसकी बच्ची साथ में खेलते हुए जल गई।
अमरिया तहसील के ग्राम मुगला खेड़ा में बांधू राम अपने परिवार के साथ शाम को दिवाली की खुशियां मना रहे थे फिर अचानक बच्चों के साथ खेल रही उनकी 5 वर्षीय बच्चे किरन के पीछे कपड़ों में किसी प्रकार आग लग गई जिससे उसकी पीठ बुरी तरह झुलस गई जिस कारण घर में चीख-पुकार मच गई और खुशी के साथ दिवाली मना रहे परिवार में कोहराम मच गया वह तो गनीमत रही कि समय रहते आग बुझा ली गई और केवल बच्ची की पीठ ही जल पाई। बच्चे के जलने की बजे से पास पड़ोस के लोग सब एकत्र हो गए और बच्ची का प्राथमिक उपचार कराया गया अब बच्चे की स्थिति ठीक है हालत में सुधार है।