सुल्तानपुर(आशुतोष उपाध्याय)- जजौर गांव के पूर्व प्रधान शमशेर सिंह की पुत्री की मार्ग दुर्घटना में हुई दर्दनाक
बिंग ब्रेकिंग
न्यूज सुलतानपुर...!
***************
*अनियंत्रित ट्रक ने बालिका को कुचला, मौत...*
अत्यंत ही दुःखद सूचना, शहर स्थित बस डिपो के समीप अनियंत्रित ट्रक ने कोचिंग जा रही बालिका अनन्या सिंह पुत्र शमशेर सिंह निवासी जजौर थाना कूरेभार को कुचला, घायल अनन्या सिंह की घटनास्थल पर ही हुई मौत, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पवन कोचिंग में क्लास करने जा रही थी उक्त छात्रा, मृतक अनन्या सिंह जजोर गांव के पूर्व प्रधान की बताई जा रही पुत्री।