अमेठी(सौरभ श्रीवास्तव)-राजेश मशाला के यहां कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान
*राजेश मसाला के यहाँ केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान सहित कई मंत्री व भाजपा नेता आयोजित कार्यक्रम में होगे सम्मिलित*
अमेठी भाजपा के लोकसभा संयोजक समाजसेवी उद्योगपति राजेश मसाला के यहां 6 नवंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, सुनील बंसल,यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह सहित कई दिग्गज नेताओं के अमेठी पहुंचने की खबर है इनके अलावा यूपी के मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह ऊर्फ मोती सिंह, एम एल सी विद्या सागर सोनकर सहित कई अन्य बडे नेता भी शामिल होगे
राजेश मसाला हर वर्ष की तरह इस साल भी जरूरत मंदों को रजाई वितरण का कार्यक्रम आयोजित किए हैं जिसमे 5 हजार गरोबो को रजाई का वितरण करेगे इसके अलावा देवीपाटन में बनने वाले आदर्श प्राथमिक विद्यालय की आधारशिला भी रखी जाएगी राजेश जन सेवा के लिए राघव राम सेवा संस्थान को एक करोड का चेक भी प्रदान करेगे।
राजेश मसाला ने इस असर पर भजन संध्या का आयोजन किया है । शाम को अनूप जलोटा लोगो के समक्ष भजन प्रस्तुत करेगे।