अमेठी(रवीन्द्र कुमार यादव)-अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोगों की हुई मौत
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोगों की मौत
अमेठी: बुधवार की देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों के कॉल पर 112 पुलिस मौके पर पहुंचे गंभीर रूप से घायलों को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुरसतगंज ले जाया गया।
जायस- सलोन संपर्क मार्ग पर लोहिया पुल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार बैजनाथ 60 वर्ष ,राजेश सरोज 19 वर्ष निवासी माधवपुर गौरीगंज, नीरज शुक्ला 20 वर्ष निवासी पांडेपुर मिश्रौली शुक्लपुर को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गए मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुरसतगंज ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल लोगों को मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक फुरसतगंज में बताया कि तीनों मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है।