पीलीभीत(ऋषिपाल मौर्य)-जनपद के राज्य स्तर पर खेले हुए 19 खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
*जनपद के राज्य स्तर पर खेले हुये 19 खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित*
देव प्रभात समाचार / ऋषिपाल मौर्य (ब्यूरो)
पीलीभीत 26 जुलाई 2021/ सांसद वरूण गांधी, विधायक बरखेडा किशनलाल राजपूत, विधायक पूरनपुर बाबूराम पासवान एवं जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा गांधी प्रेक्षागृह में आयोजित सम्मान समारोह में जनपद के विगत पांच वर्षों में राज्य स्तर पर खेले हुये 19 खिलिड़यों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित समारोह में पायल वर्मा, शशि प्रभा, आकाश, पायल सिंह व तान्या फुटबाल एवं करिश्मा सोनकर, विवेक गर्ग, इल्मा खानम, अनिकेत पाण्डेय, हिमांशु कनौजिया, निहारिका सिंह, निहारिका, आदित्य कुमार, रवि मिश्रा, प्रांजल प्रजापति, मुजमिल अंसारी, सचिन कुमार, प्रशसां, सुनीता देवी आदि खिलाडियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान टोक्यो ओलम्पिक में भारत की तरफ से गये हॉकी खिलाडी सिमरनजीत के पिता इकबाल सिंह व माता मनजीत कौर को सम्मानित किया गया। इस दौरान सांसद जी द्वारा खिलाडियों को प्रोत्साहित करते हुये कहा कि खेल हमें सिखाता है कि अनुशासन में रहते हुये बिना किसी भेदभाव के टीम भावना के साथ आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि जनपद में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जनपद में खिलाडियों के लिए ऐसी व्यवस्था तैयार की जाये जिससे खिलाडियों को अधिक से अधिक खेल हेतु बुनायादी सुविधाऐं उपलब्ध हो सके, जिससे कि खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का मौका प्राप्त हो सके।
इसके उपरान्त सांसद द्वारा जनपद कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुये ऐसे बच्चों जिनके माता-पिता दोनों या किसी एक की मृत्यु हो गई हो ऐसे बच्चों के संरक्षकों, अध्यापकों, सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाचार्य व बच्चों के साथ संवाद किया गया। इस दौरान सांसद द्वारा बच्चों से बातचीत करते हुये उनकी शिक्षा के बारे में जानकारी ली गई तथा शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान ऐसे 11 बच्चों को सांसद द्वारा सम्मानित करते हुये कहा कि बच्चों के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी तथा हर सम्भव सहयोग प्रदान किया जायेगा। उन्होंने सम्बन्धित विद्यालयों के प्रधानाचार्य से बातचीत कर बच्चों का पूर्ण सहयोग करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये।