*बीकापुर: मंगलवार 20 जुलाई को ब्लाक प्रमुख व बीडीसी सदस्यों के शपथ ग्रहण में पत्रकारों को नहीं किया गया आमंत्रित*
खंड विकास अधिकारी द्वारा शपथ ग्रहण के लिए भेजे गए बुलावा पत्र में पत्रकारों का नहीं है जिक्र
बीकापुर_अयोध्या
विकास खंड सभागार में 20 जुलाई मंगलवार को सुबह 11 बजे ब्लाक प्रमुख और क्षेत्र पंचायत सदस्यों का पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिसमें सभी जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधानों, बीडीसी सदस्यों के अलावा लगभग सभी विभागों के जिले और तहसील के अधिकारियों को शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र भेजा गया है। लेकिन आमंत्रण पत्र में मीडिया कर्मियों का कोई जिक्र नहीं है।
जिसको लेकर पत्रकारों में नाराजगी है। कई पत्रकारों ने बताया कि यह रवैया मीडिया कर्मियों के प्रति खंड विकास अधिकारी की कुंठा को प्रदर्शित करता है।