सुल्तानपुर(देवप्रभात समाचारपत्र)-जनपद में लंबे समय से डटे 30 लेखपालों का हुआ तबादला
*_उपजिलाधिकारी के आदेश पर तहसीलदार सदर जितेन्द्र गौतम ने की बड़ी कार्यवाही.._*
*_लम्बे समय से जमें 30लेखपालों का हुआ तबादला.._*
*_सुलतानपुर.._*_एक स्थान पर लम्बे समय से जमे 30लेखपालों का कार्यक्षेत्र बदला गया है। हालांकि तबादले का असर कतिपय चहेते लेखपालों पर नहीं हुआ है। गैर जनपद तबादले के लिए कार्यमुक्त होने के पहले तहसीलदार सदर जितेन्द्र गौतम की ओर से की गई तबादले की कार्रवाई चर्चा का विषय है। एक ही दिन में तबादले के दो-दो आदेश जारी किए गए।_
_आपको बताते चलें कि उप जिलाधिकारी सदर रामजी लाल के आदेश 14जुलाई का हवाला देते हुए तहसीलदार ने लेखपालों का कार्य क्षेत्र बदला है। राजस्व निरीक्षक बालीपुर नगर क्षेत्र में कार्यरत लेखपाल संतराम यादव को दिखौली भेजा गया है। नगर के खैराबाद में कार्यरत इन्द्र प्रताप सिंह को छावनी सदर में तैनाती दी गई है। छावनी सदर के लेखपाल राममिलन मिश्र को नरायनपुर भेजा गया है। सर्वेन्द्र कुमार पटेल को बालीपुर,रणविजय यादव को नरायनपुर से ओदरा, चन्द्रदेव सिंह को ढेसरुआ से खैराबाद,धर्मेन्द्र श्रीवास्तव को बनकेपुर से रवनिया पश्चिम,सुशील पाण्डेय को भांई से बनकेपुर,अयोध्या प्रसाद सिंह को दिखौली से चांदपुर सैदोपट्टी,विनय कुमार तिवारी को धर्मैतेपुर से करमपुर परवरभार,कृष्ण कुमार शुक्ल को भांटी से बहुबरा,विजय कुमार शुक्ल नरही से अगई, विजय शंकर मिश्र को रवनिया पश्चिम से नरही,अभिषेक जायसवाल को मिठनेपुर से मुड़ुवा,देवी प्रसाद पाल को हरखपुर से हटाकर डोमनपुर भेजा गया है।इसके अलावा प्रभात कुमार मिश्र को अगई से परवर,सुरेश कुमार गुप्ता को मुड़ुवा से कूरेभार, दिवाकर यादव को बहुबरा से मिठनेपुर, राजेन्द्र कुमार को सैद खानपुर से भटवारा तथा राजेश कुमार श्रीवास्तव को सरैयापूरे बिसेन से हटाकर ढेसरुआ भेजा गया है। राजेन्द्र कुमार वर्मा को परवर से दखिनवारा,स्वदेश सिंह को दखिनवारा से सैद खानपुर,नरेन्द्र कुमार निखर को भटवारा से अमिलियाकलां और साथ में लियन क्षेत्र उप जिलाधिकारी सदर कार्यालय से सम्बद्ध रहेंगे। दिनेश कुमार श्रीवास्तव को बीबीगंज से हटाकर रंकेडीह के साथ लियन क्षेत्र आय, जाति,निवास पत्र जारी करने के लिए सम्बद्ध किया गया है।_
*_अन्य तहसीलों से आए लेखपालों को मिली तैनाती.._मिली जानकारी के मुताबिक कादीपुर तहसील से तबादले पर सदर तहसील में आए मो.मेराज अहमद को भांटी में तैनात किया गया है। इसी तहसील से आए मो.मुफीद खान को धर्मैतेपुर,और इसी तहसील से आए परवेज आलम को नौगवांतीर तैनात किया गया है। लम्भुआ तहसील से आए रईश अहमद को सरैया पूरे बिसेन और इसी तहसील से आए हरिकेश कुमार को भांई में तैनात किया गया है। जयसिंहपुर तहसील से आए प्रेम नरायन मिश्र को बीबीगंज का लेखपाल बनाया गया है। तहसीलदार सदर जितेन्द्र कुमार गौतम ने लेखपालों को आदेश का अनुपालन तुरंत करने का निर्देश दिया है।_