अयोध्या सरयू घाट स्नान के समय चोरी करने वाले दो नफर अभियुक्त को चोरी का एक अदद मोबाईल व 30,000 रूपये व अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया*
*थाना कोतवाली अयोध्या जनपद पुलिस ने अयोध्या सरयू घाट स्नान के समय चोरी करने वाले दो नफर अभियुक्त को चोरी का एक अदद मोबाईल व 30,000 रूपये व अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया*
अयोध्या
दिनांक 04.07.2021 को वादी श्री दुर्गविजय सिंह पुत्र श्री वीरेन्द्र सिंह निवासी ग्रा0 व पो0 सुरहन चौकी मार्टिनगंज थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ ने लिखित तहरीरी सूचना दिये कि वे सपरिवार जनपद आजमगढ़ से स्नान व दर्शन के लिए अयोध्या आये थे , तथा सरयू नदी में नयाघाट स्थित सरयू में स्नान करते समय अपने कपड़े बाहर रखे थे, जिसमें पैण्ट में उनका एक मोबाइल फोन , 30,000 रूपये नगद व क्रेटा गाड़ी की चाभी थी , जिसे किसी ने चोरी कर लिया । इस सूचना पर थाना स्थानीय पर वादी के तहरीर पर मु0अ0सं0 339/21 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत कराया गया था । उक्त घटना की शीघ्र अनावरण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद अयोध्या द्वारा निर्देशित किया गया था । उक्त घटना के अनावरण के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय नगर व क्षेत्राधिकारी अयोध्या के निकट पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक को0 अयोध्या के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 06.07.2021 को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1.राकेश कुमार पुत्र मायाराम निवासी ग्राम बल्लीपुर थाना मनकापुर जनपद गोण्डा व 2.विरेन्द्र पुत्र अशोक कुमार निवासी सोहना पूरे पवार थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा को पुराना सरयू पुल नयाघाट से गिरफ्तार किया गया । इनके पास से नाजायज 3 किग्रा0 200 ग्राम गांजा व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद हुआ ।