*सांसद के प्रयास से जिले के क्षतिग्रस्त 6 प्रमुख मार्गों का होगा कायाकल्प,मुख्यमंत्री कार्यालय ने लो.नि.वि.से मांगा एस्टीमेट*

 सुलतानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी के प्रयास से जिले के 6 क्षतिग्रस्त प्रमुख मार्गों का कायाकल्प अतिशीघ्र होंगा।सांसद के विशेष अनुरोध पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने लोक निर्माण विभाग से सुलतानपुर जिले की आधे दर्जन क्षतिग्रस्त मार्गो को यथाशीघ्र निर्माण कराने हेतु प्राकलन सहित अन्य आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश निर्गत किया है।सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया  कि पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने 28 जून 2021 को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर संसदीय क्षेत्र सुलतानपुर की आधे दर्जन से अधिक क्षतिग्रस्त मार्गों को प्राथमिकता के आधार पर  चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण करने के लिए लोनिवि को आवश्यक निर्देश निर्गत करने का अनुरोध किया था।सांसद मेनका संजय गांधी ने लिखा था कि एक्सप्रेस-वे निर्माण में भारी वाहनों द्वारा गिट्टी - मिट्टी आदि की ढुलाई के कारण जिले के निम्न प्रमुख मार्ग मुसाफिरखाना- पारा- बल्दीराय- बहुरावां मार्ग , कटका- मायंग- धनपतगंज, पापरघाट- बरौसा - विरसिंहपुर , मोतिगरपुर - ढेमा- दोस्तपुर मार्ग, मोतिगरपुर - दियरा- लंभुआ मार्ग, शाहगढ़-कुटीवां- वधुपुर - चांदा मार्ग जो धार्मिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर बड़े बड़े गड्ढों में तब्दील हो गया है।जिसके कारण क्षेत्रवासियों को आये दिन दुर्घटना व परेशानियों का शिकार बनना पड़ता है।सांसद श्रीमती गांधी के अनुरोध को मुख्यमंत्री कार्यालय ने गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी आर.एन.सिंह ने 3 जुलाई 2021 को अपर मुख्य सचिव/ प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग को उपरोक्त सड़कों के यथाशीघ्र निर्माण के लिए एस्टीमेट  सहित अन्य आख्या तैयार करने का निर्देश दिया है।सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने कहा कि उपरोक्त सड़कों के निर्माण से लोगों को आवागमन में सहूलियत मिलेंगी। सांसद के प्रयास की भाजपा जिला अध्यक्ष डा.आरए वर्मा, भूमि विकास बैंक डायरेक्टर गिरीश नारायण सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष करूणा शंकर द्विवेदी,पूर्व मंत्री ओम प्रकाश पांडे, पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, प्रवीन कुमार अग्रवाल ,शशीकांत पांडे, विनोद सिंह, विवेक सिंह, भाजपा नेता मणिभद्र सिंह , शशिभद्र सिंह, बाबी सिंह, अरूण द्विवेदी,रामचन्द्र दूबे सहित जिलेवासियों ने सराहना करते हुए उनका आभार प्रकट किया हैं।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय