अयोध्या(संदीप श्रीवास्तव)-घटिया पुल निर्माण बन रहे खतरे का सबब,महकमा मौन
*राष्ट्रीय राजमार्ग के बगल घटिया दर्जे के नाले का निर्माण मामला,बन रहे नाले के ऊपर चढ़ते ही धंस जाती हैं ट्रक बस*
अयोध्या
राष्ट्रीय राजमार्ग के बगल घटिया दर्जे के नाले का निर्माण करवा रहा है एनएचएआई।बन रहे नाले के ऊपर चढ़ते ही धंस जाती हैं ट्रक बस तथा अन्य लोडेड वाहन। कभी भी घट सकती है बड़ी दुर्घटना। एनएचएआई बना धृतराष्ट्र।