*रायबरेली में साथ काम करेंगी स्‍मृत‍ि और सोन‍िया, गांधी को उपाध्‍यक्ष बना ईरानी को द‍िया गया अध्‍यक्ष का पद, जान‍िए मामला*

लोकसभा चुनाव के बाद हर बार दिशा के लिए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का मनोनयन ग्रामीण विकास मंत्रालय से होता है।

उत्तर प्रदेश के अमेठी में झंडे गाड़ने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अब सूबे के रायबरेली में भी धीरे-धीरे जड़ें जमा रही हैं। अमेठी और रायबरेली, जो कि शुरुआत से कांग्रेस पार्टी के गढ़ माने जाते रहे हैं, में पहले ही ईरानी ने अमेठी से राहुल गांधी को पिछले आम चुनाव में शिकस्त दी थी। इस बार ईरानी ने रायबरेली की जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) में अध्यक्ष पद अपने नाम कर लिया है। वे अमेठी जिले की दिशा चेयरपर्सन पहले से ही हैं। गौरतलब है कि रायबरेली से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सांसद हैं।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय