*रायबरेली के रहने वाले थे सिपाही सुरेन्द्र प्रताप सिंह*

*अखण्डनगर में तैनात कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत*

-------------------------------------------

सुल्तानपुर।रायबरेली के निवासी सिपाही की अखंड नगर में मौत हो गई। बताया जाता है कि सुरेंद्र प्रताप सिंह( 50)पुत्र अमर बहादुर सिंह अखंड नगर थाने में तैनात थे ।वह अपने  क्वार्टर पर मौजूद थे ।बताया जाता है कि स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अखंड नगर में सिपाही का बेटा और होमगार्ड उन्हें मृत अवस्था में ले गए ।डॉक्टरों ने जब भी ब्लड प्रेशर,पल्स की जांच की तो सब साइलेंट था। ईसीजी में लाइन सीधी थी। चिकित्सकों ने स्वतंत्र चेतना को बताया कि शाम 5:00 बजे के करीब उन्हें मृत अवस्था में सीएससी सेंटर पर लाया गया । यह मौत किन परिस्थितियों में भी यह जांच का विषय है ।बताया जाता है कि डॉक्टरों ने मृत सिपाही के शरीर के बाहरी हिस्से का पूरा पड़ताल भी किया। गले पर हैंगिंग जैसे कोई लक्षण नही पाए गए। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

Popular posts from this blog

जौनपुर(विश्वप्रकाश श्रीवास्तव)भाषा का होता है अपना संसारः कुलपति

सुल्तानपुर(अखिलेश तिवारी)फिजिक्स वाला संस्था के फाउंडर अलख पांडेय व स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन आनंद सावरण की आपसी मुलाकात शिक्षा को सुलभ बनाने की हुई चर्चा

प्रतापगढ़!मनीष मिश्र एडवोकेट प्रतापगढ़ (उ. प्र.) का जीवन परिचय