*शाहगंज चौकी इंचार्ज जय किशोर अवस्थी ने चेकिंग अभियान लगा कर , संदिग्ध वाहनों का किए चलान*
*शाहगंज/अयोध्या।*-थाना इनायतनगर के अंतर्गत पुलिस चौकी शाहगंज जय किशोर अवस्थी ने एसएसपी शैलेश पांडे के आदेश की अनुपालन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज बैंक ऑफ बड़ौदा शाहगंज के आसपास बाजार में अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया।
शाहगंज चौकी इंचार्ज जय किशोर अवस्थी ने बताया कि करोना महामारी की जंग जीत चुके हैं, लेकिन अभी तीसरी लहर की शंका है इसलिए जो भी व्यक्ति घर से बाहर के लिए निकलते हैं वे मास्क लगाकर ही बाहर निकले ऐसे लोग जो बिना मास के बाहर घूमते हुए पाए जाते हैं उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
चौकी प्रभारी जी किशोर अवस्थी ने चेकिंग अभियान में 14 मोटरसाइकिल ,2 फोर व्हीलर वाहन के कागजात में कमी होने पर चालान किया गया।10बिना मास्क के घूम रहे लोग का भी चलान किया। जय किशोर अवस्थी ने कहा इसी तरह चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा, संदिग्ध वाहन और लोगों की चेकिंग होती रहेगी, शाहगंज चौकी इंचार्ज के साथ में रहे हमराही कांस्टेबल रवि चौधरी, कांस्टेबल नारायण दास, कांस्टेबल संदीप कुमार, कांस्टेबल रवि सिंह आदि शाहगंज चौकी के पुलिस टीम चेकिंग अभियान में उपस्थित रहे।।
*संदीप श्रीवास्तव ब्यूरो अयोध्या*
-----------------------------------------------