सुल्तानपुर(देवप्रभात समाचार पत्र)-ए टी एम बदलकर की गई धोखाधड़ी, दीवानी अधिवक्ता के खाते से निकले हजारो रुपये
*एटीएम बदलकर की गई धोखाधड़ी*
*दीवानी अधिवक्ता के खाते से निकल गये हजारो रुपए*
_________________________
सुलतानपुर। सीता कुंड निवासी अधिवक्ता श्याम कुमार दुबे के साथ टप्पेबाजो ने एटीएम बदलकर धोखाधड़ी को अंजाम देते हुए सत्रह हजार रूपए निकाल लिए । अधिवक्ता श्याभ कुमार दूबे दीवानी सुलतानपुर मे वकालत करते है। पीड़ित अधिवक्ता 24 जुलाई को दोपहर अनूप संडा पेट्रोल पंप के सामने पूरब तरफ स्थित एचडीएफसी एटीएम मशीन से पैसा निकालने गए थे जहां पर पहले से ही मौजूद दो व्यक्ति खड़े मिले ।उन्होंने कहा कि एटीएम से पैसा यहां पर निकल रहा है अधिवक्ता ने एटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया परंतु जब पैसा नहीं निकला ।टप्पेबाजो ने सहायता का विश्वास दिला कर अधिवक्ता का एटीएम कार्ड बदल लिया जिसकी भनक भी पीड़ित अधिवक्ता को नही लगी । अधिवक्ता का पैसा नहीं निकला तब अधिवक्ता बाहर चले आए। कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि ₹17000 निकल गया है तब उन्हें उस धोखाधड़ी का अंदाजा हुआ। बाद मे पीड़ित अधिवक्ता ने देखा कि टप्पे बाजो ने उन्हें दूसरा एटीएम कार्ड थमा दिया है। अधिवक्ता ने उक्त घटना की सूचना थाना कोतवाली नगर में दी है।पुलिस सीसी कैमरा जांच करा रही है परंतु अभी तक टप्पे बाजो का कोई पता नहीं चल सका है। पीड़ित अधिवक्ता ने पुलिस से जल्द ही खुलासा कराने की गुहार लगाई है ।