अयोध्या(संदीप श्रीवास्तव)-दुकान के गल्ले से दिनदहाड़े पैसा निकालकर बाइक सवार युवक हुआ गिरफ्तार
*दुकान के गल्ले से दिनदहाड़े पैसा निकाल कर बाइक सवार युवक हुआ फरार*
बीकापुर-अयोध्या
कोतवाली क्षेत्र के पिपरी जलालपुर माफी में रामपुर भगन मार्ग के किनारे संचालित फुटकर व थोक साइकिल स्टोर की दुकान पर सामान खरीदने के बहाने आया बाइक सवार अज्ञात युवक काउंटर के गल्ले में रखा 35000 रुपए दिनदहाड़े निकालकर बाइक सहित चंपत हो गया। शनिवार की बताई जा रही है घटना। जानकारी होने पर पीड़ित दुकानदार संतोष कुमार पांडेय द्वारा अज्ञात बाइक सवार आरोपी के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर देकर की गई है कानूनी कार्रवाई की मांग।