*ब्लॉक प्रमुख चुनाव की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन*
ब्रेकिंग अयोध्या
*ब्लॉक प्रमुख चुनाव की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन*
जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज झा ने सभी ब्लॉकों में एआरओ को किया तैनात। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज झा का बयान। नामांकन पत्र व चालान फार्म पहुंचा जिला प्रशासन के पास।ब्लॉको पर हुई मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की तैनाती।शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध। मजिस्ट्रेट व पुलिस को दिए गए हैं विशेष सतर्कता के निर्देश। प्रत्याशियों के सुरक्षा की हो रही समीक्षा। कोई प्रत्याशी मांगता है सुरक्षा या बताता है संवेदनशीलता। जिला प्रशासन रखेगा ध्यान। कल होगा नामांकन 10 जुलाई को होगा मतदान।मतदान के बाद शुरू होगी मतगणना।